सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट केरल । silverline project kerala in hindi

सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट क्या है ? । Silverline project kerala । what is silverline project । Silver Line project UPSC

 

silverline project kerala in hindi

सिल्वरलाइन (silverline project kerala in hindi) केरल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो एक सेमी हाइ स्पीड रेल्वे प्रोजेक्ट है। इसका मुख्य उद्देस्य राज्य के उत्तरी और दक्षिणी छोर के बीच यात्रा के समय को कम करना है ।

सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट क्या है ? what is silverline project in kerala ?

सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट केरल के उत्तरी और दक्षिणी सीमा के बीच एक सेमी हाइ स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट है । यह उत्तर में स्थित कसरगोड kasaragod को दक्षिण में थिरुवनंतपुरम Thiruvananthapuram से जोड़ेगा। यह 11 स्टेशन के माध्यम से 11 जिलों से होकर गुजरेगा । प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 63,941 करोड़ रूपये है।

दूरी और समय distance and timing of silverline project

सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट की दूरी 529.45 km की है जिसे तय करने में वर्तमान में भारतीय रेलवे को 12 घंटे लगते हैं । प्रोजेक्ट पूरा हो जाने पर 200 km/h की गति से यह समय 3 घंटे से कम का रह जाएगा। KRDCL (केरल रेल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड) ने 2025 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा करने का लक्ष्य रखा है ।

KRDCL (केरल रेल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड) ?

KRDCL या K-Rail केरल सरकार और केंद्रीय रेल मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम है जो वृहद रेल प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिये बनाया गया है ।

प्रोजेक्ट की विशेषतायेँ । specification of silverline project

  • वर्तमान में अधिकांश ट्रेनों की औसत गति 45 km/h है । जो भविष्य की जरूरतों के अनुकूल नहीं है।
  • सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट इस रूट के अधिकांश ट्रेफिक को गति प्रदान कर सड़क और रेलवे के भार को भी कम करेगा।
  • सरकार का दावा है की सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को भी कम करेगा।
  • इस प्रोजेक्ट से रो-रो सेवा का भी विस्तार होगा ।
  • रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा
  • सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट एयरपोर्ट और आईटी कोरिडोर्स को भी आपस में जोड़ेगा।
  • यह प्रोजेक्ट से शहरों के तीव्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।

सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट के विशेष फीचर । features of silverline project

  • के-रेल के अनुसार प्रोजेक्ट मे EMU(electric multiple units) टाइप की ट्रेन होंगी ।
  • प्रतेक ट्रेन 9 बोगियों की होगी जिसमें कुल 675 यात्री बैठ सकते हैं
  • इसके 11 स्टेशनों में से 3 स्टेशन एलिवाटेड होंगे ।

सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट का विरोध क्यूँ ? protest against silverline project?

  • राजनीतिक दलों द्वारा प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का आरोप।
  • इस प्रोजेक्ट से राज्य के कर्ज में डूबने की आसंका जताई जा रही है ।
  • प्रोजेक्ट से पर्यावरण को भी नुकसान होने का आरोप है क्यूकि इसके रास्ते में वन वेतलेंड्स, धान के खेत तथा पर्वतीय क्षेत्र पड़ते हैं ।
  • ई श्रीधरन ने प्रोजेक्ट को “ill conceived and defectively planned” करार दिया है ।

Note– प्रोजेक्ट से संबन्धित जानकारी को RTI से प्राप्त किया जा सकता है ।

FAQ’s-

1.सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट क्या है ?

Ans-यह एक सेमी हाइ स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट है ।

2. सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट किस राज्य से संबन्धित है ?

Ans. केरल

3. सिल्वरलाइन प्रोजेक्ट की स्पीड क्या है ?

Ans- 200 किमी/घंटा

अन्य पढ़ें-

1.मुल्लापेरियार बांध

2.आयुष्यमान भारत योजना